प्रयागराज : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2018 का रिजल्ट अब चार दिसंबर को जारी होगा। बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने बताया कि ये अहम बदलाव इसलिए हो रहा है ताकि सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा परीक्षा का विज्ञापन पांच दिसंबर को जारी किया जा सके।
अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात ने बताया कि चार दिसंबर को रिजल्ट घोषित हो जाने से 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी करने में अभ्यर्थियों को सहूलियत रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अगली शिक्षक भर्ती तय समय में ही हो इसलिए पांच दिसंबर को ही इसका विज्ञापन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया हर हाल में 20 से 25 दिसंबर तक पूरी कराकर लिखित परीक्षा छह जनवरी को होगी।
आज जारी होगी उत्तर कुंजी : रिजल्ट की तैयारियों के बीच टीईटी की उत्तर कुंजी मंगलवार को जारी होगी। उस पर 23 नवंबर की शाम तक आपत्तियां ली जाएंगी। उत्तर कुंजी से परीक्षार्थी यह अंदाजा भी लगा सकेंगे कि उन्हें कितने अंक मिल रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात ने बताया कि चार दिसंबर को रिजल्ट घोषित हो जाने से 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी करने में अभ्यर्थियों को सहूलियत रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अगली शिक्षक भर्ती तय समय में ही हो इसलिए पांच दिसंबर को ही इसका विज्ञापन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया हर हाल में 20 से 25 दिसंबर तक पूरी कराकर लिखित परीक्षा छह जनवरी को होगी।
आज जारी होगी उत्तर कुंजी : रिजल्ट की तैयारियों के बीच टीईटी की उत्तर कुंजी मंगलवार को जारी होगी। उस पर 23 नवंबर की शाम तक आपत्तियां ली जाएंगी। उत्तर कुंजी से परीक्षार्थी यह अंदाजा भी लगा सकेंगे कि उन्हें कितने अंक मिल रहे हैं।
0 Comments