साथियों, जैसा कि अफवाहों का बाजार गर्म है कि शासन द्वारा 40-45% कट-ऑफ पर परिणाम जारी करने का आदेश दिया गया है, यह पूरी तरह से एक अफवाह है।*
अभी शासन स्तर पर अधिकारियों द्वारा कोर्ट के कल के 148 पन्नों के आदेश पर मंथन चल रहा है। कल शाम में हुई अधिकारियों की बैठक में कोई फैसला नहीं लिया गया है, क्योंकि उस समय तक आदेश अपलोड नहीं हुआ था।
*सम्भवतः अगले सप्ताह सोमवार या मंगलवार में शासन स्तर पर बैठकें होंगी और भर्ती के सम्बंध में निर्णय लिया जाएगा कि भर्ती प्रक्रिया पर सरकार और अधिकारियों का अगला कदम क्या रहेगा ?*
*कल का आर्डर आने के पश्चात हमारे पास अब खोने के लिए कुछ नही बचा है क्योंकि हमारी मजबूती ( 7 जनवरी का 60-65% कट-ऑफ के शासनादेश ) को कोर्ट द्वारा नकार दिया गया है, जिसके आधार पर अभी तक हम भर्ती में बने हुए थे।*
*अब हमें हर हाल में अगले सप्ताह तक कल जारी हुए आदेश को उच्च न्यायालय की डबल बेंच में चैलेंज करना है और अपनी अधिकतम क्षमता के साथ लड़ाई लड़नी है और इसके लिए आप सभी 60-65% कट-ऑफ उत्तीर्ण साथियों को एकबार पुनः एकजुट होकर साथ आना होगा।*
*कल आर्डर आने के तुरन्त बाद अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) -- डॉ. प्रभात कुमार जी से मिलने का प्रयास किया गया पर शाम में उनके लखनऊ से बाहर होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई। टीम का प्रयास है सोमवार या मंगलवार में उनसे मिलकर सरकार द्वारा इस आदेश को डबल बेंच में चैलेंज करके मजबूत पैरवी करने के लिए अनुरोध किया जाए।*
*बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक और 69000 भर्ती के सम्बंध में न्यायालय का कार्य देख रहे श्री गणेश कुमार सर से कल शाम में और आज पुनः मुलाकात की गई। उनका कहना है कि सरकार अगले सप्ताह तक निर्णय लेगी उसे क्या करना है..?*
*मैं समझ सकता हूँ कि आप सब इस समय हताश, निराश और परेशान हैं और साथ ही अधिकारियों की गलती की वजह से मानसिक पीड़ा के दौर से गुजर रहे हैं। पर ऐसे परेशान होना समस्या का समाधान नहीं हैं, हमें लड़ना है और हम तब तक लड़ेंगे जब तक कि सरकार डबल बेंच के आदेश से 60-65% कट-ऑफ पर भर्ती नही कर देती है।*
*जज साहब को अपने विवेक से जो उचित लगा उन्होंने फैसला दिया है, हम सभी 60-65% के ऊपर के साथी इस आदेश से प्रभावित हो रहे हैं और हम इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करेंगे।*
*एक विशेष अनुरोध आप सबसे है कि शोशल मीडिया पर किसी के भी विरोध में ऐसा कुछ न लिखें जो एक अध्यापक की मर्यादा के विपरीत हो।*
*कल से कुछ विशेष लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है कि 40-45% कट-ऑफ पर भी बीटीसी के साथियों का चयन हो जाएगा तो ऐसे लोगों की पोस्ट से दूर रहें क्योंकि वो ऐसी पोस्ट फैलाकर हमे कहीं न कहीं गुमराह करके आपस मे लड़ाने का काम कर रहे हैं।*
*हां इतना जरूर कह सकता हूँ कि जिनका गुणांक (फाइनल मेरिट) :-- 80 या फिर परीक्षा में 125 से 130 अंक से ऊपर हैं केवल उन्ही का चयन सुनिश्चित है बाक़ी किसी का नही होना है, चाहे जनरल वर्ग के साथी हों या फिर ओबीसी वर्ग के।*
*फिलहाल हमें हर परिस्थिति में एकजुट रहना है और सरकार और अधिकारियों पर दबाब बना के रखना है कि पूर्वाग्रह से ग्रसित इस आदेश के खिलाफ सरकार अपील करके मजबूत पैरवी करे और किसी भी सूरत में 40-45% कट-ऑफ पर भर्ती प्रक्रिया आगे न बढ़ाये।*
*साथियों टीम हर तरह से अपना शत-प्रतिशत दे रही है। वकीलों से विचार विमर्श करने के बाद अगले सप्ताह इस आदेश को चैलेंज किया जाएगा। विश्वास रखें जो सबसे बेहतर कदम होगा वही उठाया जाएगा।*
*मिलते-जुलते नामों की आइडी के कुछ लोग लाइक, सब्सक्राइब और शेयर के चक्कर में समय-समय पर आपको गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं, उनसे बचें।*
*अपनी परेशानी और निराशा को अपनी दृढ़-इच्छाशक्ति के ऊपर हावी न होंने दें। फर्जी पोस्ट से दूर रहने का प्रयास करें, मन को शांत रखें।*
*धन्यवाद...!!*
*आपका भाई*
*सर्वेश प्रताप सिंह*
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
अभी शासन स्तर पर अधिकारियों द्वारा कोर्ट के कल के 148 पन्नों के आदेश पर मंथन चल रहा है। कल शाम में हुई अधिकारियों की बैठक में कोई फैसला नहीं लिया गया है, क्योंकि उस समय तक आदेश अपलोड नहीं हुआ था।
*सम्भवतः अगले सप्ताह सोमवार या मंगलवार में शासन स्तर पर बैठकें होंगी और भर्ती के सम्बंध में निर्णय लिया जाएगा कि भर्ती प्रक्रिया पर सरकार और अधिकारियों का अगला कदम क्या रहेगा ?*
*कल का आर्डर आने के पश्चात हमारे पास अब खोने के लिए कुछ नही बचा है क्योंकि हमारी मजबूती ( 7 जनवरी का 60-65% कट-ऑफ के शासनादेश ) को कोर्ट द्वारा नकार दिया गया है, जिसके आधार पर अभी तक हम भर्ती में बने हुए थे।*
*अब हमें हर हाल में अगले सप्ताह तक कल जारी हुए आदेश को उच्च न्यायालय की डबल बेंच में चैलेंज करना है और अपनी अधिकतम क्षमता के साथ लड़ाई लड़नी है और इसके लिए आप सभी 60-65% कट-ऑफ उत्तीर्ण साथियों को एकबार पुनः एकजुट होकर साथ आना होगा।*
*कल आर्डर आने के तुरन्त बाद अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) -- डॉ. प्रभात कुमार जी से मिलने का प्रयास किया गया पर शाम में उनके लखनऊ से बाहर होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई। टीम का प्रयास है सोमवार या मंगलवार में उनसे मिलकर सरकार द्वारा इस आदेश को डबल बेंच में चैलेंज करके मजबूत पैरवी करने के लिए अनुरोध किया जाए।*
*बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक और 69000 भर्ती के सम्बंध में न्यायालय का कार्य देख रहे श्री गणेश कुमार सर से कल शाम में और आज पुनः मुलाकात की गई। उनका कहना है कि सरकार अगले सप्ताह तक निर्णय लेगी उसे क्या करना है..?*
*मैं समझ सकता हूँ कि आप सब इस समय हताश, निराश और परेशान हैं और साथ ही अधिकारियों की गलती की वजह से मानसिक पीड़ा के दौर से गुजर रहे हैं। पर ऐसे परेशान होना समस्या का समाधान नहीं हैं, हमें लड़ना है और हम तब तक लड़ेंगे जब तक कि सरकार डबल बेंच के आदेश से 60-65% कट-ऑफ पर भर्ती नही कर देती है।*
*जज साहब को अपने विवेक से जो उचित लगा उन्होंने फैसला दिया है, हम सभी 60-65% के ऊपर के साथी इस आदेश से प्रभावित हो रहे हैं और हम इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करेंगे।*
*एक विशेष अनुरोध आप सबसे है कि शोशल मीडिया पर किसी के भी विरोध में ऐसा कुछ न लिखें जो एक अध्यापक की मर्यादा के विपरीत हो।*
*कल से कुछ विशेष लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है कि 40-45% कट-ऑफ पर भी बीटीसी के साथियों का चयन हो जाएगा तो ऐसे लोगों की पोस्ट से दूर रहें क्योंकि वो ऐसी पोस्ट फैलाकर हमे कहीं न कहीं गुमराह करके आपस मे लड़ाने का काम कर रहे हैं।*
*हां इतना जरूर कह सकता हूँ कि जिनका गुणांक (फाइनल मेरिट) :-- 80 या फिर परीक्षा में 125 से 130 अंक से ऊपर हैं केवल उन्ही का चयन सुनिश्चित है बाक़ी किसी का नही होना है, चाहे जनरल वर्ग के साथी हों या फिर ओबीसी वर्ग के।*
*फिलहाल हमें हर परिस्थिति में एकजुट रहना है और सरकार और अधिकारियों पर दबाब बना के रखना है कि पूर्वाग्रह से ग्रसित इस आदेश के खिलाफ सरकार अपील करके मजबूत पैरवी करे और किसी भी सूरत में 40-45% कट-ऑफ पर भर्ती प्रक्रिया आगे न बढ़ाये।*
*साथियों टीम हर तरह से अपना शत-प्रतिशत दे रही है। वकीलों से विचार विमर्श करने के बाद अगले सप्ताह इस आदेश को चैलेंज किया जाएगा। विश्वास रखें जो सबसे बेहतर कदम होगा वही उठाया जाएगा।*
*मिलते-जुलते नामों की आइडी के कुछ लोग लाइक, सब्सक्राइब और शेयर के चक्कर में समय-समय पर आपको गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं, उनसे बचें।*
*अपनी परेशानी और निराशा को अपनी दृढ़-इच्छाशक्ति के ऊपर हावी न होंने दें। फर्जी पोस्ट से दूर रहने का प्रयास करें, मन को शांत रखें।*
*धन्यवाद...!!*
*आपका भाई*
*सर्वेश प्रताप सिंह*
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/