Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर : गोरखपुर व लखनऊ एसटीएफ के साथ सदर थाना पुलिस की टीम ने शनिवार को शिक्षक फर्जीवाड़ा मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे खेल का मास्टरमाइंड भी हत्थे चढ़ा है, जो देवरिया जनपद का मूल निवासी है। उसके दो अन्य सहयोगी भी गिरफ्तार किए गए हैं।
इन आरोपितों के पास से पुलिस ने फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज, लाइसेंसी पिस्टल, चार कारतूस, पांच मोबाइल, आठ सिम, एटीएम कार्ड, बाइक आदि बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपितों का नाम देवरिया के थाना भाटपार रानी के ग्राम कुइचवर निवासी राकेश कुमार सिंह, बस्ती के थाना मुंडेरवा के ग्राम गुलहरिया सिरमा निवासी धर्मेंद्र कुमार व गोरखपुर के थाना खजनी के ग्राम कटघर निवासी गोविद लाल गुप्ता है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को दस हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को बताया कि 27 अगस्त 2018 को बीएसए रामसिंह ने सदर थाना में फर्जी अभिलेख पर नियुक्ति प्राप्त करने के 44 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कुल 13 अभियोग दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी थी। अभी तक इस मामले में पुलिस ने 25 आरोपितों की गिरफ्तारी की है। पूछताछ में सामने आया है कि तत्कालीन बीएसए विनोद राय और अजय सिंह के समय मे यह नियुक्तियां हुई हैं। उस दौरान पटल सहायक के रूप में लिपिक दिवाकर सिंह, रामकला वरुण, दुर्गेश राव, रामशरण यादव, भूपेंद्र मिश्रा व अश्वनी श्रीवास्तव काम देखते थे, इनमें से कुछ के हस्ताक्षर भी फर्जी नियुक्तियों में है। पुलिस इनसे भी पूछताछ करेगी। टीम में निरीक्षक एसटीएफ गोरखपुर सत्यप्रकाश सिंह, निरीक्षक एसटीएफ लखनऊ विजेंद्र शर्मा, एसओ सदर दिनेश चंद्र चौधरी, एसआइ द्वारिका प्रसाद चौधरी, आरक्षी राकेश कुमार, पप्पू गुप्ता, विक्रम मौर्या, जितेंद्र यादव आदि शामिल थे।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts