Prayagraj news, प्रयागराज। भारतीय थल सेना में जूनियर कमांडिंग अफसर के पद पर होने वाली धर्म शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यथी भारीतय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। पीडीएफ फाइल में सभी सफल उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है।
सफल उम्मीदवार अब इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरेंगे, जिसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जयेगा। यह भर्ती 5 अक्टूबर 2018 को शुरू हुई थी। इस भर्ती के लिए 3 नवबंर तक फार्म भरे गये थे। लिखित परीक्षा में 46 अभ्यर्थी ही सफल हो सके हैं, जबकि यह कुल 96 पदों पर वैकेंसी है।
कैसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिऐ आप सबसे पहले भारतीय सेना की भर्ती से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जायें। यहां फाइनल रिजल्ट कालम पर क्लिक करें। नये पेज पर पहल ही लिंक लिखित परीक्षा में सफल व इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची का है। आप इस पर क्लिक रिजल्ट देख सकते हैं। सीधे रिजल्ट देखने के लिए आप नीचे दिये गये लिंक का इस्तेमाल करें।
लिंक - https://joinindianarmy.nic.in/Bravo/writereaddata/Portal/RallyResult/INTERVIEW_RESULT_-_RRT_87___88.pdf
महत्वपूर्ण जानकारी
सेना में सभी धर्म के लिए विशेष तौर पर धर्म शिक्षकों की भर्ती प्रतिवर्ष होती है। जो धार्मिक कार्यों को कराते हैं। यह एक उच्च पद का रैंक हैं, जिसे जूनियर कमांडिंग अफसर की श्रेणी में रखा गया है। उच्च वेतनमान के साथ उच्च पद पर जाने के लिए यह विशेष मौका होता है। हालांकि धार्मिक विचार धारा व स्नातक में विशेष योग्यता वाले अभ्यर्थी ही इसके लिऐ आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक वर्ष अक्टूबर के महीने में इसका फार्म आता है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सफल उम्मीदवार अब इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरेंगे, जिसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जयेगा। यह भर्ती 5 अक्टूबर 2018 को शुरू हुई थी। इस भर्ती के लिए 3 नवबंर तक फार्म भरे गये थे। लिखित परीक्षा में 46 अभ्यर्थी ही सफल हो सके हैं, जबकि यह कुल 96 पदों पर वैकेंसी है।
कैसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिऐ आप सबसे पहले भारतीय सेना की भर्ती से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जायें। यहां फाइनल रिजल्ट कालम पर क्लिक करें। नये पेज पर पहल ही लिंक लिखित परीक्षा में सफल व इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची का है। आप इस पर क्लिक रिजल्ट देख सकते हैं। सीधे रिजल्ट देखने के लिए आप नीचे दिये गये लिंक का इस्तेमाल करें।
लिंक - https://joinindianarmy.nic.in/Bravo/writereaddata/Portal/RallyResult/INTERVIEW_RESULT_-_RRT_87___88.pdf
महत्वपूर्ण जानकारी
सेना में सभी धर्म के लिए विशेष तौर पर धर्म शिक्षकों की भर्ती प्रतिवर्ष होती है। जो धार्मिक कार्यों को कराते हैं। यह एक उच्च पद का रैंक हैं, जिसे जूनियर कमांडिंग अफसर की श्रेणी में रखा गया है। उच्च वेतनमान के साथ उच्च पद पर जाने के लिए यह विशेष मौका होता है। हालांकि धार्मिक विचार धारा व स्नातक में विशेष योग्यता वाले अभ्यर्थी ही इसके लिऐ आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक वर्ष अक्टूबर के महीने में इसका फार्म आता है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
0 Comments