69000 सहायक अध्यापकों भर्ती में एक आवेदन पत्र पर देना होगा 75 जिलों का विकल्प, नहीं मिलेगा तबादले का लाभ

69000 सहायक अध्यापकों की लिखित परीक्षा में सफल हुए 146060 अभ्यर्थियों से 18 मई से 26 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। सफल अभ्यर्थियों द्वारा सिर्फ एक ऑनलाइन आवेदन भरा जाएगा, जिस पर उन्हें 75 जिलों का विकल्प वरीयताक्रम में देना होगा।



अभ्यर्थियों को तीन से छह जून के बीच आयोजित काउंसिलिंग में प्रतिभाग करना होगा। सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों से 500, एससी और एसटी से 200 रुपये आवेदन शुल्क लिए जाएंगे। दिव्यांगों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क बैंक ड्राफ्ट के जरिए देना होगा।
69000 भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को भी भविष्य में अंतर जनपदीय स्थानांतरण का लाभ नहीं मिलेगा। 68500 भर्ती में भी इसका प्रावधान नहीं था। काउंसिलिंग के संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है हालांकि अभी सचिव की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।