69000 शिक्षक भर्ती में चयन को एकेडमिक मेरिट होगी अहम

सफल हुए 1.46 लाख अभ्यर्थी 18 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उसी दिन पहले दिशा-निर्देश जारी किए
जाएंगे। पदों की तुलना में अभ्यर्थियों की अधिक संख्या के कारण अकैडमिक मेरिट चयन व जिले के आवंटन में अहम भूमिका निभाएगी। हर अभ्यर्थी वरीयता क्रम के अनुसार जिलों के लिए विकल्प भर सकेगा। 


मेरिट के अनुसार उसे जिला मिलेगा। अंतिम मेरिट में लिखित परीक्षा का 60% और अकैडमिक मेरिट का 40% वेंटेज होगा। मेरिट के आधार पर 3 जून से डायट पर काउंसलिंग होगी और नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।