लॉकडाउन के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त शिक्षा निदेशक की मंजूरी लेते हुए 31 मार्च 2020 को खाली हुए पद पर 12 मई को एक शिक्षिका का आनन-फानन में तबादला कर दिया गया। प्रदेश सरकार की ओर से शासनादेश जारी करके सभी प्रकार के ट्रांसफर पर रोक का आदेश जारी करने के बाद भी अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक की ओर से शहर के रमादेवी बालिका इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका का तबादला लखनऊ के महिला महाविद्यालय इंटर कॉलेज में किया गया है।
यूपी माध्यमिक शिक्षक संध के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि शासन के निर्देश के साथ ही शिक्षा निदेशक ने एक आदेश जारी करके सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण पर रोक लगा रखी हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश भी जारी किया गया है।
0 Comments