69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी इनकी भर्ती में इनकी एंट्री कर रहे हैं आपत्ति
- 68,500 शिक्षक भर्ती में चयनित हो चुके वे शिक्षक जिन्हें अपनी पसंद का जिला नहीं मिला था वे भी इसमें चयनित हुए हैं। उनके खिलाफ अभ्यर्थी लामबंद हैं कि उन्हें एनओसी न दी जाए ताकि एक सीट जरूरतमंद युवा को मिल सके, वहीं विभाग से भी अनुरोध कर रहे हैं कि उनका जिला आवंटन पहले कर दे।
- बीटीसी 2015 के बैकपेपर देने वालों को भी बताया जा रहा है कि वे भर्ती में भाग लेने के पात्र नहीं है क्योंकि उनका रिजल्ट बाद में निकला है।
0 Comments