Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET: डायट में बंटने लगे टीईटी के प्रमाणपत्र

लॉकडाउन के बीच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से शुक्रवार से टीईटी के प्रमाणपत्र बंटने लगे। पहले दिन तकरीबन 1500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिनमें से 150 प्रमाणपत्र लेने पहुंचे। इसके लिए चार काउंटर बनाए गए थे और प्रत्येक पर तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।



सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए प्रमाणपत्रों का वितरण किया जा रहा है। डायट प्राचार्य संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि रोल नंबर के अनुसार 21 मई तक प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा ताकि लॉकडाउन में अनावश्यक भीड़ न हो। गौरतलब है कि 69000 भर्ती का रिजल्ट जारी होने के बाद मंगलवार को दर्जनों अभ्यर्थी टीईटी का प्रमाणपत्र लेने डायट पहुंच गए थे। प्रमाणपत्र न मिलने पर हंगामा भी किया था।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts