बेसिक स्कूलों की किताबों की पहली खेप पहुंची, पठन-पाठन में आसानी

लॉकडाउन के दौरान स्कूलों में ताला लटक रहा है। ऐसे में परिषद शिक्षा प्रणाली को पटरी पर लाने में जुट गया है। पुस्तकों की खेप जिलों में पहुंचने लगी है। रविवार को मुख्यालय स्थित बीएसए कार्यालय परिसर में कक्षा दो व तीन की पुस्तकें पहुंची।
मजदूरों के जरिए ट्रक से पुस्तकों का बंडल उतरवाकर कक्ष में सुरक्षित रखवा दिया गया। डीएम की संस्तुति पर गठित कमेटी किताबों का सत्यापन करेगी। इसके बाद शासन की मंशा के अनुरूप छात्र-छात्राओं में वितरित कराई जाएंगी।कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन ने शिक्षा प्रणाली को बेपटरी कर
दिया है। गुरुजन ई-लर्निंग के जरिए बच्चों को पढ़ा रहे हैं। लेकिन ग्रामीण इलाकों में कमजोर मोबाइल नेटवर्क और अभिभावकों के पास एंड्रायड फोन का अभाव इसमें बाधा बना हुआ है। विभाग की कवायद महज 30 फीसदी विद्यार्थियों के लिए ही कारगर साबित हो रही है। परिषद की ओर से छात्र-छात्राओं को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया गया है। किताबों व गुरुजनों के मार्गदर्शन के बिना घरों में कैद बच्चे पठन-पाठन से वंचित हैं। ऐसे में परिषद विद्यार्थियों के लिए पुस्तकों की व्यवस्था में जुट गया है। किताबों की खेप जिलों में भेजी जा रही है। बीएसए कार्यालय में कक्षा दो व तीन की हिदी और गणित विषय की 1.50 लाख किताबों की पहली खेप पहुंच गई है। परिषदीय स्कूलों के लिए विभिन्न विषयों की करीब 15 लाख किताबों की मांग रहती है। अगली खेप जल्द पहुंचने की उम्मीद है। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित समिति किताबों का सत्यापन करेगी। इसके बाद शासन की ओर से हरी झंडी मिलने पर छात्र-छात्राओं में वितरण कराया जाएगा। ताकि विद्यार्थी घर में रहकर भी पठन-पाठन जारी रखें और सत्र प्रारंभ होने पर पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए एकाएक दबाव न बढ़े। बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कक्षा दो व तीन की हिदी और गणित की 1.50 लाख किताबों की पहली खेप आई है। शासन का निर्देश मिलने पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विद्यार्थियों में वितरित कराई जाएंगी।