कोरोना की निगरानी के लिए मोहल्लों के लिए गठित निगरानी समिति बनाने में गड़बड़ी सामने आई है। ऐसे समय में जबकि बस, टेंपो आदि नहीं चल रहे तो कुछ शिक्षक व शिक्षिकाओं की ड्यूटी 55 किमी. दूर तक लगा दी गई है। बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं, दिव्यांगों और उम्रदराज शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
शिक्षकों का दावा है कि मुख्यमंत्री ने शिक्षिकाओं की ड्यूटी नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं। अल्लापुर में रहने वाली और प्राथमिक विद्यालय अर्जुन पट्टी की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अर्चना की ड्यूटी 55 किमी दूर हंडिया में लगाई गई है। उन्हें पांच गांवों की निगरानी का जिम्मा दिया गया।
उनका कहना है कि एक समय में पांच गांवों की निगरानी कैसे करें।बसें चल नहीं रहीं और हंडिया तक जाने का उनके पास कोई साधन भी नहीं है। 55 वर्ष से अधिक व बीमार अजय श्रीवास्तव, राधेश्याम, राजेश द्विवेदी और विजयलक्ष्मी की ड्यूटी लगाई गई है। दिव्यांग शिक्षिका मधुलिका को भी निगरानी समिति में रखा गया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि ड्यूटी लगाने से पहले शिक्षकों को कोरोना
संक्रमण के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाए। शिक्षकों को पीपीई किट के साथ राज्य सरकार की ओर से बीमा सहित
जो भी सुरक्षा की सुविधाएं प्रदान की गई हैं वे दी जाएं।
उसी गांव में निवासरत सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षकों को निगरानी समिति में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।
यदि कहीं विसंगति हुई होगी तो दूर करा ली जाएगी।
-भानु चंद्र गोस्वामी, जिलाधिकारी
शिक्षकों का दावा है कि मुख्यमंत्री ने शिक्षिकाओं की ड्यूटी नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं। अल्लापुर में रहने वाली और प्राथमिक विद्यालय अर्जुन पट्टी की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अर्चना की ड्यूटी 55 किमी दूर हंडिया में लगाई गई है। उन्हें पांच गांवों की निगरानी का जिम्मा दिया गया।
- 69000 उत्तर कुंजी के हटाए गए प्रश्नों पर परीक्षा समिति लेगी निर्णय, सवाल पर समान अंक दें या मूल्यांकन से करें बाहर
- 69000 शिक्षक भर्ती व शिक्षामित्रों के मामले पर अमिताभ अग्निहोत्री की उप मुख्यमंत्री के साथ वार्ता, जाने शिक्षामित्रों पर क्या बोले माननीय उप मुख्यमंत्री जी
- बलरामपुर: BSA जनपद से बाहर के समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं को 2 दिन की दी मोहलत
- शिवेंद्र प्रताप सिंह 69000 लीगल टीम लखनऊ का कैवियट मामले में बयान
- आ गई 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की फाइनल आसंर Key, आपका हुआ सेलेक्शन या नहीं…यहां देखें
- 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की राह में एक बार फिर अटका कांटा , बीटीसी अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैविएट
उनका कहना है कि एक समय में पांच गांवों की निगरानी कैसे करें।बसें चल नहीं रहीं और हंडिया तक जाने का उनके पास कोई साधन भी नहीं है। 55 वर्ष से अधिक व बीमार अजय श्रीवास्तव, राधेश्याम, राजेश द्विवेदी और विजयलक्ष्मी की ड्यूटी लगाई गई है। दिव्यांग शिक्षिका मधुलिका को भी निगरानी समिति में रखा गया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि ड्यूटी लगाने से पहले शिक्षकों को कोरोना
संक्रमण के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाए। शिक्षकों को पीपीई किट के साथ राज्य सरकार की ओर से बीमा सहित
जो भी सुरक्षा की सुविधाएं प्रदान की गई हैं वे दी जाएं।
उसी गांव में निवासरत सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षकों को निगरानी समिति में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।
यदि कहीं विसंगति हुई होगी तो दूर करा ली जाएगी।
-भानु चंद्र गोस्वामी, जिलाधिकारी
- 69000 शिक्षक भर्ती उत्तर कुंजी से जुडी हुई अतिमहत्वपूर्ण सूचना, जानिए किस तरह मिलेंगे संसोधित अंक
- भर्ती को स्टे से बचाकर, जल्द से जल्द पूरी कराने के लिए सभी 60-65% कट ऑफ उत्तीर्ण साथी लीगल टीम के साथ आएं , 90-97 कट ऑफ पास साथियों को एकजुट होना बहुत जरूरी
- परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए शासन का पीएनपी को आदेश जारी संभवतः कल ही या परसों रिजल्ट घोषित हो जाएगा
- PNP से प्राप्त सूचना अनुसार के आधार पर रिजल्ट व आंसर के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सूचनाएं
- 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को मिली हरी झंडी मिली, यह रहेगी OBC वर्ग कटऑफ
- 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में तीन प्रश्न कोर्स के बाहर, इतने बढ़ सकते हैं अंक
- 69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा -ए -कटऑफ पर सुने शिवेंद्र प्रताप सिंह, जानिए उनकी रणनीति
- 69000 शिक्षकों की भर्ती के लिए BSA बहराइच द्वारा जारी लेटर, काम हुआ शुरू
- 69000 शिक्षक भर्ती का रिजल्ट PNP सचिव:- 90-97 अंकीय कटऑफ पर परिणाम जारी करे: देखें विशेष सचिव आदेश
0 Comments