Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा विभाग-उ.प्र. द्वारा मिशन प्रेरणा के ध्यानाकर्षण माड्यूल को लेकर प्रदेश के सभी बीएसए के नाम जारी संदेश

बेसिक शिक्षा विभाग-उ.प्र. द्वारा मिशन प्रेरणा के ध्यानाकर्षण माड्यूल को लेकर प्रदेश के सभी बीएसए के नाम जारी संदेश

सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी, कृपया संलग्न आईवीआरएस सैंपल सर्वे रिपोर्ट देखें,
जिसमे प्रत्येक जिले में प्रधानाध्यापकों को कॉल कर उनसे ध्यानाकर्षण मॉड्यूल के
संबंध में जानकारी प्राप्त की गई है।
ये बहुत ही निराशाजनक बात है कि अभी भी एक तिहाई शिक्षकों को ध्यानाकर्षण
मॉड्यूल की जानकारी तक नहीं है। मेरठ संभल झांसी में तो आधे से ज्यादा शिक्षकों
द्वारा मॉड्यूल के संबंध में अनभिज्ञता व्यक्त की गई।
कृपया सभी बीएसए, व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य माध्यमों से समस्त शिक्षकों तक विभाग
द्वारा विकसित तीनों मॉड्यूल क्रमशः ध्यानाकर्षणष, आधारशिला, शिक्षण संगरह को सभी
शिक्षकों तक पहुंचाए। उनके संबंध में ग्रुपों में विस्तृत चर्चा करें, प्रश्नोत्तरी शेयर करें
और सुनिश्चित करें की अगले राउंड की कॉलिंग में सभी शिक्षक इनके संबंध में भिन्ञ
पाएं जाएं।
तीनो  माड्यूल की सॉफ्ट कॉपी प्रेरणा वेबसाइट पर नॉलेज सेंटर के टीचर्स कार्नर में
डॉक्युमेंट्स सेक्शन से प्राप्त किये जा सकते हैं ।
सत्येंद्र कुमार
विशेष सचिव
बेसिक शिक्षा
डी


आईवीआरएस सैंपल सर्वे रिपोर्ट



Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates