Breaking Posts

Top Post Ad

UP 69,000 Result: इस दिन आएगा सहायक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट, UP 69000 Result इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक , अधिकारी ने दी जानकारी

UP 69000 Teacher Result: यूपी 69 हजार शिक्षक भर्ती के रिजल्ट की तारीख पर मुहर लग गई है। 69 हजार पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को अपलोड कर दिया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से कहा, ''शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार हो चुका है,
मंगलवार को शासन की एक बैठक होगी, आयोग की ओर से रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा और इसे एनआईसी लखनऊ के पास भेजा जाएगा। बुधवार को रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।''

हिंदी साहित्य के तीन प्रश्नों पर अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा, ''इस संबंध में परीक्षा समिति निर्णय लेगी कि इन प्रश्नों पर सभी को समान अंक दिए जाएं या इन्हें मूल्यांकन से बाहर कर दिया जाए।''

यूपी 69,000 शिक्षक भर्ती का रिजल्ट 13 मई को ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।


UP 69000 Result इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी।
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट ले सकेंगे।

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा इस भर्ती का रास्ता साफ किए जाने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह के भीतर भर्ती को पूरा कराने का आदेश दिया था। लखनऊ बेंच के फैसले के मुताबिक अब 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर होगी। 

No comments:

Post a Comment

Facebook