शिक्षक भर्ती घोटाले पर सियासत तेज, प्रियंका गांधी ने फिर योगी सरकार पर उठाए सवाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में सियासत भी लगातार जोरों पर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट कर सिस्टम पर सवाल उठाए हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा ‘लाखों युवाओं ने परीक्षा दी, लाखों ने नौकरी की आस लगाई, लाखों ने साल भर इंतजार किया. भाजपा सरकार की नाक तले ये महाघोटाला सिस्टम में बैठे लोगों की साँठगाँठ से होता रहा. साल भर इसे दबाए रखा।अब सरकार को परीक्षा में शामिल हुए मेहनती छात्रों व सफल हुए लोगों को जवाब देना ही होगा.’

आपको बता दें कि एक दिन पहले भी प्रियंका गांधी ने अभियार्थियों से बात कर योगी सरकार पर बड़े घोटाले का आरोप लगाया था. प्रियंका गांधी ने कहा था कि भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने अभ्यर्थियों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस इस लड़ाई में उनके साथ खड़ी है और उनके साथ अन्याय नहीं होने देगी.
कांग्रेस महासचिव ने कहा था कि भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है. डेढ़ साल पहले हुई परीक्षा का परिणाम अब आ रहा है, अगर कुछ गड़बड़ी नहीं हुई तो परिणाम आने में इतना वक्त क्यों लगा? अभ्यर्थियों ने इतनी दिक्कतें उठाई और अब घोटाले की खबरें सामने आ रही हैं. अगर प्रक्रिया पारदर्शिता से हुई है तो गिरफ्तारियां क्यों हो रही हैं? ये युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है.