शिक्षक भर्ती: मुकदमे को अमिताभ ठाकुर ने एसएसपी से मांग की

आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शिक्षक भर्ती के परिणाम में मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसएसपी से शिकायत की है। बताया कि उन्होंने पहले कर्नलगंज थाने में ऑनलाइन तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अब एसएसपी से कार्रवाई करने की मांग की है।

अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि उन्हें कई लोगों ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने तथा परीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी होने के संबंध में शिकायत एवं साक्ष्य भेजे गए हैं। इन साक्ष्यों के अनुसार जहां परीक्षा 06 जनवरी 2019 को 11 बजे शुरू होनी थी, वहीं, उस दिन एक व्यक्ति के मोबाइल पर 09.57 बजे तथा दूसरे के मोबाइल पर 10.27 बजे ही व्हाट्सएप पर पेपर आ गए थे। इसी साक्ष्य के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

UPTET news