प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय विद्यालयों के लिए 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 31277 पदों पर भर्ती के बाद शेष 36590 पदों को भरने के लिए अनंतिम सूची जारी कर दी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 31 मई को 67867 पदों नियुक्ति के लिए जिला आवंटन सूची जारी की गई थी।
शिक्षामित्रों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के पर 67867 पदों में से 31277 पदों को सरकार ने सितंबर-अक्तूबर में इन पदों पर नियुक्ति पूरी कर ली है। अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से शेष 36590 पदों को भरने की अनुमति मिलने के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए दो से चार दिसंबर के बीच काउंसलिंग की तिथि तय की है। काउंसलिंग में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों को मूल आवेदन से मिलाकर नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। काउंसलिंग के आवश्यक अभिलेख- काउंसलिंग में अभ्यर्थी सभी शैक्षिक अभिलेखों की दो सेट में स्व प्रमाणित छाया प्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पदनाम से आवेदन शुल्क (सामान्य, ओबीसी के लिए 500, एससी-एसटी के लिए 200 एवं विकलांग के लिए नि:शुल्क) का बैंकड़ाफ्ट लेकर शामिल होंगे। काउंसलिंग में 100 रुपये के नोटरी शपथपत्र पर इस आशय की घोषणा करनी होगी कि ऑनलाइन आवेदन में भरी सभी सूचनाएं सही हैं।