प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की खंड शिक्षा अधिकारी-2019 मुख्य परीक्षा (मेंस) की तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद के आठ केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। मेंस में कुल 4173 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। इसमें प्रयागराज में पांच केंद्रों में 1953, गाजियाबाद में दो केंद्रों में 665 और लखनऊ में एक केंद्र में 1555 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
लोकसेवा आयोग ने खंड शिक्षाधिकारी-2019 के तहत 309 पद की भर्ती निकाली है। मुख्य परीक्षा छह दिसंबर को दो पाली में होगी। प्रथम पाली में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक सामान्य अध्ययन का पेपर होगा। वहीं, द्वितीय पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक सामान्य हिंदी व निबंध की परीक्षा कराई जाएगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है। जो अभ्यर्थी बिना मास्क के केंद्र पहुंचेगा उसे प्रवेश नहीं मिलेगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आइडी प्रूफ लाने का निर्देश दिया गया है।