अंतर्जनपदीय स्थानांतरण मामले में आज हुई हाईकोर्ट में सुनवाई का सार, जानिए आज क्या हुआ कोर्ट में

 साथियों नमस्कार🙏🏻

*आज अंतर्जनपदीय स्थानांतरण मामले में सरकार की मोडिफिकेशन अपील पर सुनवाई हुई। माननीय उच्च न्यायालय ने इस गतिमान प्रक्रिया को सम्पन्न करने हेतु सरकार की मोडिफिकेशन अपील स्वीकार कर ली है।*
*आज विजय किरण आनन्द जी कोर्ट में उपस्थित रहे और उन्होंने सरकार द्वारा उठाये गए सवालों पर जवाब दिया। इसके अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता ने भी इस सत्र के स्थानांतरण हेतु dgse सर की बातों को पुनः रखते हुए अनुमति देने की प्रेयर की।*
*हमारे अधिवक्ता सीमान्त सिंह जी ने भी सरकार को बताया कि नई भर्ती से पर्याप्त पद सरकार भर चुकी है और इस स्थानांतरण की प्रक्रिया से शैक्षणिक कार्यो पर प्रभाव नही पड़ेगा। यह स्थानांतरण रिक्त पदों पर किये जा रहे है। जैसा कि हमने आप सभी से वादा किया था कि उचित समय आने पर हम अपना पक्ष जरूर रखेगे और आज रखा भी गया।*
*दिव्या गोस्वामी के अधिवक्ता नवीन शर्मा जी ने भी स्थानांतरण तुरन्त करने हेतु सरकार द्वारा माँगी गयी अनुमति का समर्थन किया।*

अतः अब प्रक्रिया जल्दी ही शुरू हो जाएगी।

धन्यवाद

आपका -
*सुधेश पाण्डेय*
*विवेकानंद*
*कमल दीक्षित*
*अनुराग मिश्रा*
*दीपक*
*सुदीप*