बेसिक शिक्षा विभाग: फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट तलब

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 20 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर एसटीएफ की ओर से चिहिनत किए गए संदिग्ध शिक्षकों के खिलाफ हुई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब कर ली है। दरअसल, 20 अक्तूबर को ही एसटीएफ की ओर से चिहिनत किए गए 76 संदिग्ध शिक्षकों की सूची भेजी


गई थी और संबंधित शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन कराकर फर्जी पाए जाने पर उनके विरुद्ध सेवा समाप्ति, एफआईआर, वेतन वसूली आदि की कार्रवाई 24 घंटे में करने को कहा गया था। लेकिन, अब तक बेसिक शिक्षा परिषद को अनुपालन आख्या नहीं भेजी गई। सचिव ने निर्देश दिए हैं कि कार्रवाई की रिपोर्ट तत्काल महानिदेशक सकूल शिक्षा को प्रेषित करते हुए उसकी एक प्रति बेसिक शिक्षा परिषद को भेज दी जाए।