सोमवार यानी 18 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय इंटर कॉलेजों के 400 से ज्यादा नवचयनित शिक्षकों व प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे।
पांच कालिदास मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में पांच शिक्षकों को शामिल किया जा सकता है जिन्हें मुख्यमंत्री खुद नियुक्ति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री का समय मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग इसमें 138 एलटी ग्रेड कला के शिक्षक हैं और 298 प्रवक्ता होंगे। इससे पहले आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 3,317 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे चुके हैं।
0 Comments