बहराइच। आकांक्षी जनपद से स्थानांतरण न होने से पीड़ित विकासखंड-विशेश्वरगंज पयागपुर व हुजूरपुर शिक्षक व शिक्षिकाओं ने आज विद्यालय समय के बाद आनन्द मोहन मिश्र अध्यछ उ0प्र0प्रा0शि0संघ-विशेश्वरगंज की अध्यक्षता में तहसील पयागपुर पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन श्रीमान उप जिला अधिकारी पयागपुर को प्राप्त कराया गया।
पीड़ित शिक्षक और शिक्षिकाओं के द्वारा ज्ञापन में यह उल्लेख किया है कि, वह कई वर्षों से जनपद- बहराइच में अपनी सेवाएं दे रहे हैं काफी शिक्षकों की जब नियुक्ति हुई थी तब जनपद बहराइच आकांक्षी जनपद घोषित नहीं था ना ही उनके नियुक्ति में किसी प्रकार का कोई ऐसा उल्लेख था लेकिन बाद में आकांक्षी जनपद घोषित हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश के आठ जनपदों से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा यह मांग की गई है कि जो नई भर्तियां निकली उनकी नियुक्ति इन आकांक्षी जनपदों में की जाए और जो शिक्षक और शिक्षिका यहां कार्यरत हैं जिन्होंने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए फर्म भरा था उन सभी को उनको उनके गृह जनपद में स्थानांतरण कर दिया जाए।
इस अवसर पर कैलाश नाथ गिरी, सुनील जायसवाल, मुफीस अहमद, रेखा मौर्य, सोनिका, पूनम चौधरी, नेहा चौधरी,राधा तिवारी, जागृति विजेता केसरवानी, प्रियंका, सुधा यादव, मीनू सिंह, शालिनी चौहान, प्रियंका यादव, साबिस्ता अंजुम,रीतू मौर्या, कंचन लता, राहुल पांडेय, जय प्रकाश तिवारी, उदयराज गौतम,सुमन, मोनिका सिंह, संगीता वर्मा सहित काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे