लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मचारियों को भी पेंशन व न्यूनतम वेतनमान समेत अन्य सुविधाएं देने की मांग की है। संगठन का कहना है कि यह कर्मचारी लंबे समय से वहीं कार्य कर रहे हैं जो नियमित कर्मचारी करते हैं। इसलिए उन्हें वह सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए, जो स्थायी कर्मचारियों को मिल रही हैं।
संगठन ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की भी मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र एवं महामंत्री प्रेमचंद्र की ओर से पत्र में कहा गया कि रिक्त पदों पर भर्ती में भी इस श्रेणी के कर्मचारियों को वरीयता दी जाए। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा व सचिव अतुल मिश्रा ने कहा कि वर्तमान हालात में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को यदि पुरानी पेंशन नहीं मिलेगी तो उन्हें जीवन बसर करना कठिन हो जाएगा। उनके बच्चे पढ़ लिख कर बाहर नौकरी करने चले जाते हैं। पति-पत्नी अकेले रह जाते हैं, ऐसे में उन्हें पेंशन का ही सहारा होता था इसलिए मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाना चाहिए .
0 Comments