प्रयागराज। डीएलएड प्रशिक्षण तृतीय सेमेस्टर के विभिन्न बैच कर परिणाम रविवार शाम को जारी कर दिया गया। परीक्षा में शामिल हुए तकरीबन आधे प्रशिक्षु फेल हो गए हैं। बीटीसी प्रशिक्षण बैच-2013 एवं 2015 और डीएलएड प्रशिक्षण बैच 2017 एवं 2018 की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा की परीक्षा के लिए 85120 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। इनमें 84294 प्रशिक्षु शामिल हुए और 42212 प्रशिक्षु परीक्षा उत्तीर्ण कर सके।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से जारी परिणाम के अनुसार डीएलएड प्रशिक्षण बैच-2018 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पंजीकृत 61878 प्रशिक्षुओं में 61519 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल हुए और इनमें 29259 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं, 319 का परीक्षाफल अवरुद्ध एवं 75 का परीक्षाफल अपूर्ण है।
इसके अलावा डीएलएड प्रशिक्षण बैच-2017 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में पंजीकृत 22962 में से 22495 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल हुए और 12804 को उत्तीर्ण घोषित किया गया। जबकि,, 36 के परीक्षाफल अवरुद्ध और छह प्रशिक्षुओं के परीक्षाफल अपूर्ण हैं। वहीं, बीटीसी प्रशिक्षण बैच-2013 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में पंजीकृत सभी 12 प्रशिक्षु ने परीक्षा दी थी। इनमें से दो को उत्तीर्ण घोषित किया गया है, जबकि नौ के परीक्षाफल अपूर्ण हैं। बीटीसी प्रशिक्षण बैच-2014 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में भी सभी पंजीकृत 13 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल हुए थे। एक प्रशिक्षु का परीक्षाफल अपूर्ण है और 11 प्रशिक्षु उत्तीर्ण हैं।