लखनऊ। केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं, परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित की जायेगी। वहीं 15 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित इस परीक्षा में कड़ी निगरानी के लिए इंतजाम भी किए गये हैं। वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड किए जायेंगे। अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल ctet. nic.in पर एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं।
बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने जुलाई 2020 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब जनवरी में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। दरअसल महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित करके जनवरी के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया था। बता दें कि सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित की जाती है।