प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय इन दिनों आंदोलन स्थली बना है। प्रदेश भर के दिव्यांग शिक्षक भर्ती में नियमानुसार आरक्षण की देने की मांग को लेकर 26 दिन से धरना दे रहे थे, अफसरों की अनसुनी पर उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। कहना है कि हक मिलने के बाद ही वे यहां से हटेंगे।
69000 शिक्षक भर्ती में ये दिव्यांग अभ्यार्थी 90/97 कटआफ पास है। संविधान द्वारा पारित आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के तहत दिव्यांगों को चार प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए, आरोप है कि यह आरक्षण अधिकारियों की लापरवाही के तहत नहीं दिया। इसके विरोध में वे 14 दिसंबर 2020 से धरना दे रहे हैं। सुनवाई न होने पर उन्होंने अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है। परिषद ने मांग पत्र महानिदेशक को भेजा है और अब तक उसका निस्तारण नहीं हुआ है।