गोरखपुर: जिला समन्वयक निर्माण व मिड-डे-मील ने कौड़ीराम व बांसगांव ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने अनुपस्थित मिलने पर एक प्रधानाध्यापक समेत पांच शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वेतन कटौती की संस्तुति की।
जिला समन्वयक मिड-डे-मील दीपक पटेल कौड़ीराम विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय धरूकी पहुंचे। जहां सहायक अध्यापक तनुजा पांडेय व आभा श्रीवास्तव अनुपस्थित मिलीं। जिला समन्वयक रमेश चंद्र ने कौड़ीराम ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय डढ़िया बुजुर्ग का निरीक्षण किया।
यहां कंपोजिट ग्रांट से कोई कार्य नहीं हुआ था। प्रधानाध्यापक नीतू अनुपस्थित मिलीं, जिनसे दो वर्ष का व्यय विवरण मांगा गया है। प्राथमिक विद्यालय दुबौली प्रथम, बांसगांव व प्राथमिक विद्यालय दुबौली द्वितीय में सहायक अध्यापक सौरभ कुमार त्रिपाठी व गीता देवी अनुपस्थित मिलीं।