गृह जनपद सिद्धार्थनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में 126 पुनर्निर्माण हेतु चयनित विद्यालयों का शिलान्यास कार्यक्रम तथा उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों को संबोधि त करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण के बाद अब जनपद के
अंदर शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया ग्रीष्मावकाश में शुरूकी जाएगी। स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों से आवेदन लिया जाएगा । उन्हें जनपद में रिक्त स्थानों के सापेक्ष विकल्प देना होगा। रिक्त स्थानों पर शिक्षकों को नियुक्त की जाएगी। अब नगर और देहात क्षेत्र का भेद भी खत्म किया जाएगा। कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं रहेगा, जहां शिक्षक नहीं हैं वहां व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
0 Comments