जब प्रधानाध्यापक का वेतनमान नहीं तो कैसा अतिरिक्त चार्ज

 फर्रुखाबाद। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश प्रकाश पाठक ने कहा कि अधिकांश जूनियर और प्राइमरी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नहीं हैं। सरकार शिक्षकों से प्रधानाध्यापक का काम तो ले रही है मगर उनके समान वेतन नही दिया जा रहा है.




उन्होंने कहा कि सीतापुर की तरह यहां पर भी यदि इसको कोई निर्णय नहीं लिया जाता तो उच्चाधिकारियों को इस्तीफा देते हुए उच्च न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होना पड़ेगा, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आदेश अवस्थी ने कहा कि अतिरिक्त चार्ज की वजह से शिक्षकों पर काम का दबाव बढ़ा है। प्रदेश अध्यक्ष यहां पर आए थे। उनके सामने भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई। यहां के हेड भी इस्तीफे पर निर्णय कर सकते हैं।