बिजनौर:- प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के उठाया गया।
उत्तर-प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलास्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक रविवार को संघ के कार्यालय पर की गई। उक्त संघ के जिलाध्यक्ष नागेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि शीघ्र ही पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी बिजनौर व बेसिक शिक्षक अधिकारियों से मिलेगा।
अंतर जनपदीय शिक्षकों, नव नियुक्त शिक्षकों का सत्यापन कर शीघ्र वेतन दिलाने, जिलों के अंदर बिना किसी शर्त के शिक्षकों का स्थानांतरण किये जाने, 14 सूत्री कायाकल्प योजना के शिक्षकों को जिम्मेदार नहीं ठहराने, जिले की सभी बीआरसी कार्यालय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को दिया जा रहे भोजन की गुणवत्ता भी जांच कराए जाने, शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली आदि की मांग उठाई गई। शीघ्र ही समस्याओं का समाधान न होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ आंदोलन करने पर बाध्य होगा। संचालन जिला मीडिया प्रभारी विपिन शर्मा ने किया। जिला उपाध्यक्ष पवित्र चौहान, इंद्रवीर नागर, लोकेंद्र त्यागी, भूपेंद्र चौधरी, प्रमोद यादव, असीम चौहान, यशवीर चौहान, देवेंद्र शर्मा, अमर दिवेदी, दीपक, पंकज चौधरी, शाकिर अहमद, सुमन देवी, कविता, श्वेता आदि रहे
0 Comments