Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों चिन्हित संदिग्ध/फर्जी शिक्षकों के संबंध में निम्न बिंदुओं पर मांगी सूचना

 उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों चिन्हित संदिग्ध/फर्जी शिक्षकों के संबंध में।


उपर्युक्त विषयक इस कार्यालय के पत्रांक-शि०नि० (बे०) / सं०शि०नि० (बे० ) / 1290-1365/2021-22 दिनांक 13-04-2021 का सन्दर्भ ग्रहण करें जो कि उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों चिन्हित संदिग्ध / फर्जी शिक्षकों के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं पर सूचना उपलब्ध कराये जाने विषयक है।

उक्त पत्र में उल्लिख दो बिन्दुओं पर द्वारा अपेक्षित कार्यवाही आपके स्तर से नहीं की गयी हैं जबकि इस कार्यालय के अनुश्रवण प्रकोष्ठ द्वारा निरन्तर दूरभाष से सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु सूचित किया गया है। आप द्वारा सूचना समय से उपलब्ध नहीं कराया जाना अत्यन्त खेदजनक है। विभाग द्वारा संदिग्ध शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों के अभिलेखों के सत्यापन में गति

प्रदान करने हेतु सम्बन्धित विश्वविद्यालय / विभिन्न शिक्षा बोर्डों को पत्र प्रेषित किये गये हैं। उसकी सूचना google Sheet पर पर तत्काल उपलब्ध करायें। शासनादेश संख्या 1205 / अरसठ- 1-18-10 (67) / 2018 बेसिक शिक्षा अनुभाग-1 लखनऊ, दिनांक 19 जुलाई, 2018 तथा शासनादेश संख्या 1159 / 68-1-202010 (67) / 2018 बेसिक शिक्षा अनुभाग-1 लखनऊ दिनांक 07 जुलाई, 2020 में निर्धारित टर्म आफ रिफरेन्स के क्रम में संदिग्ध शिक्षक, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के अभिलेख सत्यापन हेतु विश्वविद्यालय को प्रेषित किये गये हैं, उनका नाम सहित विवरण निर्धारित गूगल फार्म पर दो दिनों के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा सम्बन्धित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के माह मई का वेतन रोक दिया जायेगा।

2- शासनादेश संख्या 1205 / अरसठ- 1- 18- 10 (67) / 2018 बेसिक शिक्षा अनुभाग-1 लखनऊ, दिनांक 19 जुलाई, 2018 तथा शासनादेश संख्या- 1137 / 68-1-202010 (67) / 2018 बेसिक शिक्षा अनुभाग-1 लखनऊ दिनांक 06 जुलाई, 2020 के द्वारा संदिग्ध एवं अनियमित रूप से नियुक्त शिक्षकों की जाँच हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जो जनपदीय समिति गठित करते हुए 16 टर्म ऑ रिफरेन्स निर्धारित किये गये थे तथा यह अपेक्षा की गयी थी कि जिला स्तरीय समिति द्वारा उक्त टर्म आफ रिफरेन्स के क्रम में जाँच की कार्यवाही पूर्ण की जाये। जनपद स्तर पर गठित जनपदीय समिति द्वारा सम्पन्न 02 बैठकों के कार्यवृत्त की प्रति दिनांक 23-05-2021 तक समिति द्वारा सम्पन्न 02 बैठकों के कार्यवृत्त की प्रति दिनांक 23-05-2021 तक ई-मेल directorbasic.itcell@gmail.com के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts