बुलंदशहर। संवाददाता
परिषदीय स्कूलों में हुई 69 हजार शिक्षक भर्ती में जिले में आए शिक्षकों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। कोरोना काल में वेतन न मिलने से शिक्षक काफी परेशान हैं। दो चरणों में हुई भर्ती में जिले में 700 शिक्षक स्कूलों में तैनात हुए थे। इनमें से केवल अभी 112 शिक्षकों का वेतन लग सका है। शासन ने अब बीएसए को शिक्षकों से शपथ लेकर उनका वेतन निकालने का आदेश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूलों में शासन के आदेश पर 69 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इसमें जिले के स्कूलों को 700 शिक्षक मिले थे काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए थे। मगर इसके बाद से शिक्षक वेतन को तरस रहे हैं। विभाग के अनुसार शिक्षकों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन होकर आएगा तो उन्हें वेतन दिया जाएगा। कोरोना काल में अब शिक्षक वेतन के लिए तरस रहे हैं। शिक्षकों की नियुक्ति हुए भी चार माह से अधिक का समय हो गया है।