अंतर्जनपदीय तबादले पर आए 80 शिक्षकों को दो महीने बाद भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। शिक्षक नेता ने बीएसए से मुलाकात कर वेतन भुगतान की मांग की है।
शुक्रवार को यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकेश दुबे ने बीएसए से मिलकर कहा कि कुछ शिक्षकों का अंतिम वेतन भुगतान प्रमाणपत्र व सर्विस बुक न आने की वजह से वेतन रोका गया है। दो महीने से वेतन न मिलने से शिक्षक परेशान हैं। उनकी परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द वेतन भुगतान किया जाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीएसए अशोक कुमार सिंह ने उनकी मांग पर जल्द वेतन दिए जाने का आश्वासन दिया है।
0 Comments