पूरी फीस वसूलकर भी शिक्षकों व कर्मियों को नहीं दिया वेतन तो नपेंगे, निजी स्कूलों को शिक्षकों देना होगा वेतन

 लखनऊ : प्राइवेट स्कूल और डिग्री कालेज मनमानी पर उतारू हैं और वो शिक्षक व कर्मियों को वेतन देने में आनाकानी कर रहे हैं। लगातार शिकायतों के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे संस्थानों पर कार्रवाई किए जाने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।



बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में सभी जिलाधिकारियों को गुरुवार को शासनादेश जारी किया है। जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे निजी शिक्षण संस्थान जो शुल्क तो पूरा वसूल रहे हैं, लेकिन शिक्षकों-कर्मचारियों को पूरा वेतन नहीं दे रहे हैं, उनसे उनके कार्मिकों को पूर्ण वेतन का भुगतान करवाया जाए।