न‍ियुक्‍ति के बाद भी 108 शिक्षकों को नहीं मिला स्कूल, स्कूल की जगह बीएसए कार्यालय में हाजिरी लगा रहे

 गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत नवनियुक्त 108 शिक्षक नियुक्ति पत्र मिलने के बाद से स्कूल आवंटन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिलहाल शिक्षक पिछले दो हफ्ते से बीएसए कार्यालय में हाजिरी लगाकर सुबह दस से सायं चार बजे तक उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, फिर घर जा रहे हैं। अभी तक स्कूल आवंटन को लेकर शासन का कोई आदेश नहीं मिलने से नवनियुक्त शिक्षक परेशान हैं।

पहले व दूसरे चरण की काउंस‍िल‍िंग के बाद शासन के निर्देश पर 125 रिक्त पदों के लिए 28 व 29 जून को तृतीय चरण की काउंस‍िल‍िंग आयोजित की गई थी। इसके तहत 111 अभ्यर्थियों की काउंस‍िल‍िंग हुई। जिसमें 57 पुरुष व 54 महिला अभ्यर्थी शामिल रहे। चयन के बाद गत 23 जुलाई को इनमें से 108 चयनित शिक्षकों को नियुक्त पत्र प्रदान किया गया। तब से लेकर अब तक यह बीएसए कार्यालय में हाजिरी लगा रहे हैं। शासन की तरफ से स्कूल आवंटन को लेकर कोई निर्देश नहीं मिलने से इन्हें अब तक स्कूल आवंटित नहीं हो सका है। इस संबंध में बीएसए आरके स‍िंह ने कहा कि विद्यालय आवंटन भी शासन के आदेश के अनुरूप ही किया जाएगा। अभी इसका कार्यक्रम घोषित नहीं किया हुआ है। आदेश मिलते ही काउंस‍िल‍िंग कराकर विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा।

छूटे अभ्यर्थियों को फिर मिलेगा शिक्षक बनने का मौका

शासन ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में तीसरे चरण से छूटे अभ्यर्थियों के रिक्त पदों को भरने की एक बार फिर तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शासन ने काउंस‍िल‍िंग की तिथि भी जारी कर दी है। जनपद में 14 पदों के लिए पुन: काउंस‍िल‍िंग 17-18 अगस्त को होगी। जिले में प्रथम चरण में 599 पद के सापेक्ष 541 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जबकि द्वितीय चरण में 647 पदों के सापेक्ष 585 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उम्मीद है इस काउंसिङ्क्षलग में रिक्त अवशेष पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बीएसए आरके स‍िंह ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में रिक्त पदों पर निर्धारित तिथियों में काउंस‍िल‍िंग आयोजित की जाएगी। जल्द ही विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली जाएगी।