अखिलेश यादव ने शिक्षक भर्ती मामले में योगी सरकार पर साधा निशाना

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने वाले है.ऐसे में विपक्षी दल जनता के कोई भी मुद्दे को हाथ से निकलने नहीं देना चाहती है.इसलिए हर मुद्दे को विपक्ष बेबाक तरीके से योगी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा है.ऐसे में

इस वक्त यूपी में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है.शिक्षक रिक्त पदों की भर्ती को लेकर लगातार मांग उठा रहे है.वही लखनऊ में शिक्षक अपनी मांग को मनवाने के लिए लम्बे समय से योगी सरकार के खिलाफ धारण प्रदर्शन कर रहे है.पुलिस उन पर लाठिया बरसा रही है.उसके बावजूद शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है.

इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षक भर्ती को लेकर एक बार फिर ट्वीट कर योगी सरकार पर तीखा हमला किया है.उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "जिनके राज में नौकरी के लिए युवाओं को हाथ जोड़ना पड़े, उनसे जनता अब हाथ जोड़ लेगी"।