लखनऊ, 11 अगस्त: उत्तर प्रदेश में 97000 पदों पर शिक्षक भर्ती को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में युवक-युवतियों की
आवाज सुननेवाला कोई नहीं है। दरअसल, बुधवार को सैकड़ों की संख्या में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने लखनऊ में हंगामा कर दिया। अभ्यर्थी एससीईआरटी कार्यालय पहुंच गए। यहां पानी की टंकी पर चढ़ गए और नौकरी की मांग पर अड़ गए। सपा अध्यक्ष ने इन अभ्यर्थियों की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि निराश-हताश युवा अब अपनी समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण के लिए किसी भी हद तक जोखिम उठाने के लिए मजबूर भी हैं और तैयार भी।लंबे समय से शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं अभ्यर्थी
बता दें, उत्तर प्रदेश में 97000 पदों पर शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थी लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को सैकड़ों की संख्या में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने लखनऊ में हंगामा कर दिया। अभ्यर्थी एससीईआरटी कार्यालय पहुंच गए। यहां पानी की टंकी पर चढ़ गए और नौकरी की मांग पर अड़ गए। इससे पहले सोमवार को अभ्यर्थियों ने हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने बस बुलाकर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को जबरन बसों में ठूंसकर इको गार्डन भेजा। आरोप है कि इस दौरान कई अभ्यर्थियों को चोटें भी आईं।
अखिलेश ने कहा- इस सरकार से जनता हाथ जोड़ लेगी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'जिनके राज में नौकरी के लिए युवाओं को हाथ जोड़ना पड़े, उनसे जनता अब हाथ जोड़ लेगी।'' इससे पहले सपा अध्यक्ष ने एक ट्वीट में लिखा था, ''भाजपा सरकार में शासन-प्रशासन द्वारा महिलाओं का उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है। उप्र के गांवों और बस्तियों के बाद अब शहरों से भी महिलाओं के साथ सरेआम दुर्व्यवहार किए जाने के समाचार मिल रहे हैं। उप्र की महिलाएँ भाजपा के समय हुए अपमान को कभी नहीं भूलेंगी।''
0 Comments