रामपुर। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती परीक्षा में दूसरे 1681 दिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 744 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए संपन्न कराई गई। कोई भी अभ्यर्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पकड़ा गया।
शनिवार को दूसरे दिन प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहली पारी में 1370 और दूसरी पाली में 1055 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से पहली पाली में 912 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 458 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में पंजीकृत 1055 अभ्यर्थियों में से 769 ने परीक्षा दी, जबकि 286 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।दोनों पालियों में कुल 744 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से पांच परीक्षा केंद्रों राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय जुल्फिकार गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय जुल्फिकार इंटर कॉलेज, राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज और राजकीय रजा इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्रों पर हुई। परीक्षा में अभ्यर्थियों ने करीब एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिया था।
परीक्षा केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर प्रत्येक अभ्यर्थी, कर्मचारी और अधिकारी को मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र में जाने की दिया गया। परीक्षा केंद्र के गेट पर ही प्रत्येक अभ्यर्थी, कर्मचारी और अफसर की थर्मल स्क्रीनिंग कर हाथ सैनिटाइज कर रहे थे। परीक्षा केंद्रों के अंदर जगह जगह ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन लगाई गई थीं। किसी को भी बगैर मास्क के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से चार परीक्षा केंद्रों राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय जुल्फिकार गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय जुल्फिकार इंटर कॉलेज और राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज केंद्र पर शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभ्यर्थियों, कर्मचारियों और अफसरों को परीक्षा केंद्रों के अंदर जाने दिया गया।
0 Comments