नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2020) की परीक्षा अक्टूबर अंत क कराई जाएगी. इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 19 दिसंबर को परीक्षा कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार शनिवार को अफसरों के साथ समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने अक्टूबर अंत तक ही परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें कि इस बार टीईटी की परीक्षा कराने में पहले ही काफी देर हो चुकी है. यह परीक्षा पिछले वर्ष ही आयोजित की जानी थी. लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अगस्त 2020 में शासन को 15 फरवरी के बाद प्रस्ताव भेजा था.
जिसके बाद शासन ने 16 मार्च को अधिसूचना जारी कर 18 मई से आवेदन लेने की अनुमति दे दी थी. इसी बीच कोरोना की दूसरी लहर आ गई, जिसके चलते परीक्षा को फिर स्थगित कर दिया गया. वहीं, अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं. जिसके बाद छात्र फिर से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं.
क्या है टीईटी?
शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि कि टीईटी एग्जाम राज्य के प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. बिना टीईटी पास किए अभ्यर्थी राज्य के प्राइमरी स्कूलों में निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. टीईटी के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन कर लिया है.