उत्तर प्रदेश न्यूज डेस्क !!! सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों की शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है । परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार बताया जा रहा है कि, शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 नवंबर 2021 को होगी । एक महीने बाद 28 दिसंबर को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा । ऐसा अनुमान लगाया ला रहा है कि इस परीक्षा में करीब 10 लाख लोगों ने आवेदन किया है ।
सोमवार को जारी UP TET के विस्तृत टाइम टेबल के अनुसार 4 अक्टूबर को विज्ञापन जारी किया जाएगा और उसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए 7 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, जिसकी अंतिम तारीख 25 अक्टूबर तक है । इसके साथ ही आपको बता दें कि, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है । आवेदन पूरा करने और उसका प्रिंट लेने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर है ।
इसके आगे आपको बता दें कि, 26 अक्टूबर तक सभी परीक्षा केंद्रों का
निर्धारण करने के निर्देश दिए गए हैं । प्रवेश पत्र अपलोड करने की अंतिम
तिथि 7 नवंबर तय की गई हैं । इसकी सूचना भी अखबारों में प्रकाशित की जाएगी ।
2 दिसंबर को आंसरशीट को विभाग की
आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा, जिसके बाद 6 दिसंबर तक आंसरशीट पर ऑनलाइन आपत्तियां मांगी जाएंगी ।
इसके साथ ही आपको बता दें कि, 22 दिसंबर को अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश न्यूज डेस्क !!!
0 Comments