Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

AU Recruitment 2021: यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, करें ऑनलाइन आवेदन

 नई दिल्ली. AU Recruitment 2021: यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शिक्षक भर्ती के लिए सोमवार को संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया था. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 28 सितंबर से शुरू होंगे. बता दें कि शिक्षकों के कुल 595 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है इसके साथ ही सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर भर्ती के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे. विस्तृत विज्ञापन और आवेदन फॉर्म इविवि की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 27 अक्टूबर है.

बता दें कि इविवि ने कार्य परिषद की बैठक में 17 अगस्त को शिक्षक भर्ती का निर्णय लिया गया था. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए शिक्षकों के कुल 595 पदों पर भर्ती का निर्णय लिया गया है. इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 357, एसोसिएट प्रोफेसर के 168 और प्रोफेसर के 70 पद शामिल हैं. खास बात यह है कि इविवि में शिक्षकों की कमी के कारण ज्यादातर विभाग अतिथि प्रवक्ताओं के भरोसे चल रहे हैं. लेकिन अब नए शिक्षकों की भर्ती के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सकेगा.

सीधे इंटरव्यू से चुने जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर
बता दें कि एकेडमिक कौंसिल की बैठक में इस बार निर्णय लिया गया था कि इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, लेकिन कार्य परिषद की बैठक में यह निर्णय पलट दिया गया था. ऐसे में अब पूर्व की भांति सीधे इंटरव्यू के माध्यम से शिक्षक भर्ती होगी.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates