latest updates

latest updates

फिल्मी गानों पर ठुमका लगाने वालीं पांच शिक्षिकाओं को BSA ने किया निलंबित, जबकि शिक्षिकाओं ने दिया यह स्पष्टीकरण

 आगरा: परिषद विद्यालय कक्ष में सपना चौधरी के वीडियो अलबम के गाने गजबन पानी ले जाण... और फिल्मी गानों पर ठुमका लगाने वाली पांच शिक्षिकाओं को प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) ने शनिवार का निलंबित कर दिया।



स्कूल के कक्ष में महिला शिक्षकाओं के डांस के कई वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए थे।

छानबीन में ये वीडियो अछनेरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय साधन का पाया गया। खंड शिक्षाधिकारी ने आरोपित महिला शिक्षकों व विद्यालय प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा था। पांच में से चार महिला
शिक्षकों ने सामूहिक स्पष्टीकरण दिया कि उक्त आयोजन 17 मार्च को बाल सभा व आनलाइन क्लास के लिए हुआ था। प्रभारी बीएसए बृजराज सिंह ने बताया कि जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर पांचों महिला शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी।


latest updates