प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में शिक्षक भर्ती के लिए 28 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। शैक्षणिक पदों के साथ सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर भर्ती के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे। विस्तृत विज्ञापन और आवेदन फॉर्म मंगलवार से इविवि की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध हैं। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर निर्धारित की गई है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की चार अगस्त को हुई एकेडमिक कौंसिल में शिक्षक भर्ती शुरू करने का निर्णय लिया गया था और इसके बाद हुई कार्य परिषद की बैठक में शिक्षक भर्ती पर अंतिम मुहर लगाई गई। बैठक में शिक्षकों के कुल 595 पदों पर भर्ती का निर्णय लिया गया था। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 357, एसोसिएट प्रोफेसर के 168 और प्रोफेसर के 70 पद शामिल हैं। एकेडमिक कौंसिल की बैठक में तय हुआ था कि इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, लेकिन कार्य परिषद की बैठक में यह निर्णय पलट दिया गया था।
अब पूर्व की भांति सीधे इंटरव्यू के माध्यम से शिक्षक भर्ती होगी। इविवि में शिक्षकों की कमी के कारण ज्यादातर विभाग अतिथि प्रवक्ताओं के भरोसे चल रहे हैं। कोविड के कारण विश्वविद्यालय में दो साल से सत्र लगातार पिछड़ रहा है। शिक्षक की कमी और सत्र पिछड़ने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन को तमाम पाठ्यक्रमों में कटौती भी करनी पड़ी थी। नए शिक्षकों के आने से सत्र को पटरी पर लाने में काफी मदद मिलेगी।
0 Comments