टीजीटी के परिणाम में अभी लगेगा समय

 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा का परिणाम घोषित होने में अभी समय लग सकता है। यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में सात एवं आठ अगस्त को आयोजित की गई थी। 12603 पदों के लिए 7, 10,854 अभ्यर्थियों ने

आवेदन किया था। पीजीटी में साक्षात्कार की प्रक्रिया होने के कारण इसका परिणाम पहले घोषित किया जाना चयन बोर्ड ने तय किया। पीजीटी के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू हो जाने पर टीजीटी का परिणाम घोषित किए जाने की तैयारी चयन बोर्ड कर रहा है। योजना इस तरह तय की गई है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई समय सीमा 31 अक्टूबर तक दोनों भर्तियां पूरी कर ली जाए।