अनुपस्थित रहे अध्यापक हेडमास्टर हुए निलंबित, अनुपस्थित रहे चार शिक्षक व एक परिचारक, रोका एक दिन का वेतन

 वाराणसी : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने शनिवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय (बेला-चोलापुर ब्लाक) में सहायक अध्यापक अनीता गुप्ता व परिचारक संतोष कुमार कन्नौजिया अनुपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका में दोनों के अवकाश पर रहने का कोई उल्लेख नहीं किया गया था। इसे देखते हुए बीएसए ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी हेडमास्टर विनोद कुमार निलंबित कर दिया ।



साथ ही सहायक अध्यापक व परिचारक का एक दिन का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया है। विद्यालय के अभिलेखों का उचित रखरखाव न करने तथा आपरेशन कायाकल्प में उदासीनता को देखते । हुए उन्होंने प्रभारी हेडमास्टर को चोलापुर ब्लाक से संबद्ध कर दिया है। साथ ही तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। इसमें आराजीलाइन ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रामटहल, दशाश्वमेध के बीईओ देवी प्रसाद दुबे व चिरईगांव के बीइओ स्कंद गुप्ता को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय (धरौहरा-चोलापुर) के सहायक अध्यापक जयशंकर यादव, सतीश सिंह व जया सिंह अनुपस्थिति मिलने पर उनका भी एक दिन का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया है। बीएसए ने चार शिक्षकों व एक परिचारक का एक दिन का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोका है।