Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक को तय विद्यालय में नहीं मिली नियुक्ति, दूसरे विद्यालय में समायोजन

आगरा। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित शिक्षक को डीसी वैदिक इंटर कॉलेज में नियुक्ति नहीं मिल पाई। जबकि विद्यालय से भेजी गई रिक्तियों के आधार पर ही शिक्षक को कार्यभार ग्रहण करने के लिए भेजा गया था। माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुरई गुट) के मुद्दा उठाने पर शिक्षक का दूसरे स्कूल में समायोजन किया गया।

संघ के जिलामंत्री पंकेश भदौरिया के मुताबिक चयन बोर्ड से नेतराम का चयन डीसी वैदिक इंटर कॉलेज, शाहगंज में टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) गणित के पद पर किया गया है। कार्यभार ग्रहण नहीं कराने पर उन्होंने शिक्षक संघ से मदद मांगी। संघ ने जिला



विद्यालय निरीक्षक, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिलाधिकारी से शिकायत की।

जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि विद्यालय में तीन शिक्षकों का चयन करके भेजा गया था। पहले किसी को कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा था। पत्र जारी करने के बाद दो को कार्यभार ग्रहण करा दिया गया है। तीसरे पद के लिए प्रबंधक की ओर से लिखकर दिया गया है कि आरक्षण के अनुसार यह पद भरा हुआ है।

इसके बाद नेतराम को दूसरे विद्यालय में समायोजित कर दिया गया है। इसकी जानकारी चयन बोर्ड को दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates