Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उप मुख्यमंत्री का आवास घेरने पहुंचे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को पुलिस ने ईको गार्डन भेजा

लखनऊ : 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला लगातार चर्चा में है। नियुक्ति की मांग को लेकर 190 दिनों से प्रदर्शन पर डटे अभ्यर्थियों का धैर्य शनिवार को भी टूट गया। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों ने सुबह 9 बजे उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा के आवास का रुख किया।


अभ्यर्थी डिप्टी सीएम के आवास की ओर बढ़ ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें आवास से आधा किलोमीटर पहले ही चौराहे पर रोक लिया। इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने चौराहे का ही घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब 30 मिनट तक चले विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस तमाम जतन करती रही, मगर महिला अभ्यर्थी हटने को तैयार न हुई। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच कई बार धक्का-मुक्की भी हुई। अभ्यर्थियों को काबू करने के लिए पुलिस को बल भी प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने अभ्यर्थियों को बस में भरकर ईको गार्डन भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates