प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी (एमआरसी) के अभ्यर्थियों की तीन साल की कानूनी लड़ाई के बाद मनपसंद जिले में तैनाती का रास्ता खुल गया। हाईकोर्ट के आदेश पर बेसिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को वेबसाइट www. upbasic. upsdc. gov. in खोल दी, जिस पर एमआरसी अभ्यर्थी चार अप्रैल तक पसंद के जिले का विकल्प भर सकते हैं।
- 68500 शिक्षक भर्ती : गलत जिला आवंटन संबंधी दिशा निर्देश जारी, आवेदन शुरू
- शिक्षिका गायब, शिक्षामित्र ने बनाया जबरदस्ती अटेंडेंस , स्पष्टीकरण तलब
- राज्यकर्मियों और पेंशनरों को इसी महीने से मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता
- बाधा : तीन हजार शिक्षकों का स्थायीकरण लटका
- डीएलएड (बीटीसी) के विभिन्न सत्रों की परीक्षाएं 25 अप्रैल से 11 मई तक
- अपनी CL का अधिक से अधिक सही इस्तेमाल करने हेतु इस तरह छुट्टियों के बीच में करें आवेदन, तब आपको अधिक छुट्टियां बिताने का मिल सकता है मौका
- टीजीटी/पीजीटी-2021 के चयनितों का समायोजन न होने पर नाराजगी
उन्हीं अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जो हाईकोर्ट के 14 सितंबर के आदेश से आच्छादित हैं। सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सलाह दी है कि ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट जरूर निकालकर रख लें। आवेदन करने में यदि कोई कठिनाई हो तो हेल्पलाइन नंबर 0532-4068926 पर संपर्क करें। इससे दो हजार से अधिक परिषदीय शिक्षकों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
- फैसला:10 हजार पुलिस कर्मी 100 दिन में भर्ती होंगे, मुख्यमंत्री ने दिए महिला सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश
- 6800 अतिरिक्त सहायक शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगाने का फैसला सही : हाईकोर्ट
- UPTET रिजल्ट कब आएगा, 10 हजार भर्ती घोषणा के बाद उम्मीदवार सीएम योगी से लगा रहे गुहार
- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका एवं शिक्षामित्र से 72 घंटे तक मांगा स्पष्टीकरण, जानें क्या है मामला
- इसबार रूहेलखंड विश्वविद्यालय आयोजित कराएगा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022
- सरकारी अधिकारियों /कर्मचारियों की वार्षिक स्थानांतरण नीति के संबंध में
तैनाती में विसंगति से पैदा हुआ विवाद : 68500 शिक्षक भर्ती के चयनितों को पांच सितंबर 2018 को नियुक्ति पत्र दिया गया था। पहली सूची में चयनित आरक्षित अभ्यर्थियों को दूर-दराज तैनाती दे दी गई थी जबकि दूसरी सूची में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को गृह जनपद या पसंद के जिले में तैनाती दी गई। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने केस किया था।
● पांच अप्रैल तक मांगी सूचना, शासन को भेजेंगे रिपोर्ट
0 Comments