कार्यालय ज्ञाप :- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर ने अपने पत्रांक- बेसिक / 3881-83/2023-24 दिनांक 21.06.2023 द्वारा अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण 2023-24 के अन्तर्गत असाध्य एवं मम्भीर रोग से ग्रसित शिक्षक
एवं शिक्षिकाओं (स्वयं / पति या पत्नी / अविवाहित पुत्र/पुत्री ) के द्वारा जमा कराये गये असाध्य एवं गम्भीर रोगों के 07 प्रमाण पत्रों की जाँच हेतु अनुरोध किया गया है तथा स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराया जाना अपेक्षित है।
0 Comments