अन्तर्जनपदीय तबादला सूची जारी होने पर शिक्षक खुश, अब दूसरी सूची पर बेसिक शिक्षकों की लगी निगाह

 लखनऊ । बेसिक शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण सूची जारी होने पर शिक्षकों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। ज्यादातर शिक्षकों का कहना था कि अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण में अधिकांश आवेदकों ने उन ज़िलों का भी विकल्प दे रखा है, जहाँ वो स्थानांतरण होने के बाद भी नहीं जाएंगे और उनका ऐसे जनपदों में ही विभाग ने तबादला कर दिया है।


ऐसे में विभाग को चाहिए कि पहली सूची की कार्यमुक्ति के बाद रिक्त पदों के सापेक्ष दूसरी ट्रांसफर लिस्ट भी अनिवार्य रुप से जारी की जाए, जिससे निर्धारित सभी पदों पर ट्रांसफर का लाभ बेसिक शिक्षकों को हो सके।



देखने वाली बात है कि अभी सूची में हुए 16614 शिक्षकों के आदेश के सापेक्ष कितने शिक्षक कार्यमुक्त होते है? ऐसी स्थिति में दूसरी सूची की मांग पर सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग का रुख अभी साफ नहीं है।