Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वीडीओ भर्ती 97 और सॉल्वर गिरफ्तार

 वीडीओ भर्ती 97 और सॉल्वर गिरफ्तार

लखनऊ, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के निर्देशन में एसटीएफ और प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ), ग्राम पंचायत अधिकारी की पुनर्परीक्षा के दूसरे दिन नकल करते हुए 97 नकलची, सॉल्वरों को पकड़ा गया। पहले दिन 99 पकड़े गए और दो दिनों में 196 धरे गए।


आयोग अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि वीडीओ भर्ती पुनर्परीक्षा के लिए 20 जिलों में 737 केंद्र थे। परीक्षा सोमवार और मंगलवार को दो-दो पालियों में आयोजित की गई।



जांच की खौफ के चलते मात्र 36 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए और 64 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि 1427172 को परीक्षा देनी थी। दोनों दिनों को मिला कर 514206 ने परीक्षा दी और 912966 ने परीक्षा छोड़ी

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts